अपराधउत्तर प्रदेशशासन

अक्षय आत्महत्या में नामजद बिनौली थाने के प्रभारी समेत पांच का निलंबन

बागपत |तीन दिन पूर्व जनपद के थाना बिनोली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रंछाड में अक्षय तोमर पुत्र श्रीनिवास द्वारा आत्महत्या किये जाने के प्रकरण के संबंध में पंजीकृत अभियोग में नामजद आरोपी पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया निलंबित | विभागीय कार्यवाही करने के जारी किए गए आदेश ।
निलंबन की गाज गिरने वालों में थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत पांडेय ,वरिष्ठ उनि ऊधम सिंह तालान ,है का सलीम, का अश्वनी व रि का मुरली शामिल हैं |

इससे पूर्व इन सबको लाइन हाजिर कर दिया गया था, लेकिन आज के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के फाइनल होते ही देर रात निलंबन के आदेश पारित किए गए | ऐसा माना जा रहा है कि आरएसएस के प्रमुख कार्यकर्ता व मृतक अक्षय के पिता श्रीनिवास तोमर द्वारा नाम दर्ज रिपोर्ट पर ठोस कार्रवाई अभी तक न होने से मुख्य की नाराजगी सम्भव थी, इसीलिये देर रात आदेश जारी किए गए |

रिर्पोट  :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं आशीष चन्द्रमौली बागपत। 

Related Articles

Back to top button