प्रशिक्षण लेने से वंचित कर्मियों को 28जनवरी को आवश्यक रूप से लेना होगा प्रशिक्षण: के के मिश्रा नोडल अधिकारी।

0
360

देहरादून दिनांक 24 जनवरी 2022 (जि.सू.का), नोडल अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण/ अपर जिलाधिकारी (वि/रा) के के मिश्रा ने अवगत कराया है कि जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशों के क्रम में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ हेतु गत दिवस 16 जनवरी से 22 जनवरी 2022 तक सर्वे आफ इण्डिया के आॅडिटोरियम हाथीबड़कला में निर्वाचन कार्मिकों के आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोविड या अन्य कारण से नदारद रहे कार्मिकों को अनिर्वाय रूप प्रशिक्षण हेतु निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन ड्यूटी में तैनात इन समस्त कार्मिकों का प्रशिक्षण 28 जनवरी 2022 को नियत किया गया है। उन्होंने अनुपस्थित रहे समस्त कार्मिकों को 28 जनवरी 2022 को सर्वे आॅफ इण्डिया के आॅडिटोरियम हाथीबड़कला में प्रातः 9ः30 बजे पंहुचकर प्रशिक्षण में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभाग न करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध निर्धारित प्राविधानों के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही करते हुए प्राथिमिकी दर्ज की जाएगी।
इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी ने अवगत किया कि ऐसे कार्मिक जिन्होने जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट को स्वास्थ्य सम्बन्धी कारण या अन्य कारण का हवाला देते हुए निर्वाचन ड्यूटी से बाहर रखने का अनुरोध किया गया है। उन समस्त कार्मिकों को निर्देशित किया कि कल दिनांक 25 जनवरी 2022 को प्रातः 9ः30 बजे से तीन बजे तक गांधी शताब्दी चिकित्सालय में स्वास्थ्य जांच मेडिकल बोर्ड बिठाया गया है जिसमें सभी कार्मिकों को स्वास्थ्य जांच हेतु उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं ऐसे कार्मिकों की सूची जिला निर्वाचन कार्यालय तथा सम्बन्धित चिकित्सालय में चस्पा कर दी गई है।