ग्राम गढ़ी हसनपुर वासी करेंगे चुनाव का बहिष्कार

0
985

शामली। तहसील ऊन की चौंकी चौसाना के गांव वासियों ने गंदे पानी की निकासी ना होने के व देवी मंदिर के सामने गंदा पानी इकट्ठा होने के चलते अगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चौंकी चौसाना के गांव गढ़ी हसनपुर के निवासियों ने एक मौहल्ले का गंदा पानी जो देवी मंदिर सिद्ध पीठ के सामने इकट्ठा हो जाता हैं जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बदबू का सामना करना पड़ता हैं। ग्रामवासियों के अनुसार हमने गंदे पानी की निकासी के समाधान हेतु अधिकारियों को लिखित में समस्या समाधान हेतु प्रार्थना पत्र दिए थे पूर्व की एसडीएम मनी अरोड़ा मौका मुआयना करने आई भी थी और शीघ्रातिशीघ्र समस्या के समाधान करने की बात बोली थी। किन्तु दो वर्ष से किसी भी अधिकारी के कान पर जूं नहीं रेंगी। ग्रामवासियों का कहना है कि पुरे एक मौहल्ले का गंदा पानी मंदिर के सामने जाकर इकट्ठा हो जाता हैं पानी की मात्रा अधिक होने पर ये गंदा पानी आसपास के गेहूं के खेतों में टूट जाता है कई किसानों के खेत यहां आपस में मिले हुए हैं। खेतों में पानी आने को लेकर खेत वालों में आये दिन एक दूसरे पर उनके खेत में पानी तोडने के आपस में एक दूसरे पर आरोप के चलते कहासूनी रोज की बात हो गई हैं कभी भी कोई बडी घटना घटित हो सकती हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए व गंदे पानी की निकासी ना करायें के चलते गाँव गढ़ी हसनपुर ने आगामी 10 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इस मौके पर नाथीराम मित्तल, सोमपाल, संजीव कुमार, धर्म सिंह, रकम सिंह, संदीप कुमार, विपिन मित्तल, विशेष कुमार, बिजेन्द्र कश्यप, सुरेन्द्र कुमार, नितिन कुमार, सुशील कुमार, परिक्षित कुमार व जयप्रकाश आदि भी उपस्थित थे।

रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।