शहीदों के पार्थिव शरीर पहुंचे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट, कैबिनेट मंत्री ने दी श्रद्धांजलि

0
608

देहरादून। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में उत्तराखंड के शहीद जवानों के पार्थिव शरीर हवाई जहाज से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। ऐसे में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और शहीदों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
बता दें कि टिहरी निवासी विक्रम सिंह नेगी और चमोली निवासी योगंबर सिंह आतंकियों के लोहा लेते हुए गुरुवार को गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसके बाद इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। वहीं, शनिवार दोपहर बाद जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर शहीद जवानों के पार्थिव शरीर पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिजनों से अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। वहीं, शहीद जवानों के पार्थिक शरीर को उनके पैतृक गांवों के लिए वाहनों से रवाना कर दिया गया है।