नगर पालिका शामली का देखो कारनामा, ठीक सड़क को उखाड़ने के लिए कर दिया टैंडर

0
563
शामली। वार्ड 17 के सभासद हाजी खालिद ने उनके वार्ड में ठीक सडक को उखाडने के टैंडर में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एडीएम से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार वार्ड 17 के सभासद हाजी खालिद ने एडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके वार्ड नानूपुरा में ताहिर के मकान से तौफीक के मकान तक, युसूफ के मकान से पाकिजा के मकान तक व मतलूब से उमर तक के मकान तक इंटरलाकिंग उभारना व नाली निर्माण कार्य जिनकी लागत 1061800 रुपये है, के लिए टैंडर जारी कर दिया गया है जबकि उक्त सडक बिल्कुल ठीक व मजबूत है। उक्त सही सडक का टैंडर जेई निर्माण विभाग द्वारा क्यों किया गया। इस टैंडर में भ्रष्टाचार किया गया है। सभासद ने एडीएम से मौके पर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।