कपडा विक्रेता के मकान पर बदमाशों का धावा  विरोध करने पर कपडा विक्रेता की हत्या, पुलिस में हडकंप एसपी व एएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर ली मामले की जानकारी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन, फोरेंसिक टीम ने तलाशे सुराग 

0
600
शामली। ऊन क्षेत्र के गांव रेडा मजरा में अज्ञात बदमाशों ने कपडे की फेरी लगाने वाले एक व्यापारी के घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया तथा विरोध करने पर कपडा व्यापारी को सिर में भारी चीज से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गए। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले गयी जहां चिकित्सकों ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी व एएसपी ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। एसपी के निर्देश पर फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर हत्यारों के सुराग तलाशे। एसपी ने हत्यारों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार ऊन क्षेत्र के गांव रेहडा माजरा निवासी महिपाल पुत्र मांगेराम कपडे की फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। गत देर रात महिपाल अपने घर में सोया हुआ था इसी दौरान कुछ अज्ञात बदमाश घर में घुस आए तथा परिजनों को आतंकित करते हुए लूटपाट शुरू कर दी। जब महिपाल ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके सिर में किसी भारी चीज से वार कर दिया जिससे महिपाल बुरी तरह लहुलुहान हो गया। बदमाश घर से दो टीन घी, सोने चांदी के जेवरात व कुछ बर्तन लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद परिजनों ने मामले की सूचना झिंझाना पुलिस को दी जिस पर थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायल महिपाल को उपचार के लिए चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। महिपाल की मौत से परिजनों में भी कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही एसपी सुकीर्ति माधव व एएसपी ओपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए तथा परिजनों से मामले की जानकारी ली। एसपी के निर्देश पर एसओजी व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची तथा हत्यारों के सुराग तलाशे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक के भाई रामेश्वर ने पुलिस को तहरीर दी है। एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि ग्रामीण महिपाल की हत्या हुई है, मामले के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, जांच की जा रही है, हत्यारोपियों को जल्द ही गिरतार कर लिया जाएगा।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।