उपचार के पैसे को लेकर विवादः दो पक्षों में जमकर मारपीट, पथराव तीन लोग घायल, पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लिया

0
328
शामली। छह साल पूर्व हुई दुर्घटना में पैर टूटने के बाद उपचार के नाम पर 6 लाख रुपये मांगने के मामले को लेकर गढ़ीपुख्ता में दो पक्षों में जमकर मारपीट, पथराव व लाठी, डंडे चले जिसमें एक पक्ष के करीब तीन लोग जख्मी हो गए। दो पक्षों में मारपीट से मौहल्ले में भी अफरातफरी मच गयी। सूचना मिलते ही गढ़ीपुख्ता पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों पक्षों को थाने ले आई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार कस्बा गढ़ीपुख्ता निवासी शेरखान पुत्र शमसुर रहमान कस्बे के ही कामिल पुत्र मौहब्बत अली को करीब छह साल पूर्व अपने साथ किसी काम के लिए गया था। इस दौरान दोनों का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें कामिल की एक पैर टूट गया था। कामिल के परिजनों ने शेरखान से उपचार के लिए 6 लाख रुपये की मांग कर डाली थी जिसे देने से शेरखान पक्ष ने इंकार कर दिया था जिसके चलते दोनों पक्षों में विवाद चला आ रहा था। गुरुवार की सुबह कामिल दूसरे पक्ष से पैसे मांगने गया था तो उनमें विवाद हो गया। गाली गलौच के बाद दोनों में मारपीट हो गयी जिसके बाद दोनों ही पक्ष लाठी, डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और जमकर संघर्ष हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से पथराव भी हुआ जिसमें सैफू, रहमान, शाह आलम आदि जख्मी हो गए।  दो पक्षों में भीषण संघर्ष से मौहल्ले में भी अफरातफरी मच गयी। मौहल्लेवासियों की सूचना पर गढ़ीपुख्ता पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची तथा दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने ले आई जहां दूसरे पक्ष के शेरखान ने कामिल, आसिफ, आदिल व रानी पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने घायल लोगों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गयी थी।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।