बाइक को बचाने के चक्कर में पलटी कार, दो घायल।

0
473

हल्द्वानी। लालकुआं-हल्द्वानी हाईवे पर गोरापड़ाव के पास तेज रफ्तार कार बाइक सवार को बचाने के चलते अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। हादसे में एक महिला सहित कार चालक घायल हो गया. जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि किच्छा निवासी कार सवार हल्द्वानी से किच्छा की ओर जा रहा था. इस दौरान गोरापड़ाव के पास सामने से बाइक सवार आ गया, जिसको बचाने के चक्कर में कार अनियत्रित होकर हाईवे पर पलट गई. लोगों ने किसी तरह से कार सवार और महिला को बाहर निकाला.हादसे में महिला के सिर जबकि, चालक के हाथ में गंभीर चोट लगी है. कार के अनियंत्रित होते ही लोगों ने बमुश्किल कार सवारों को बाहर निकाला और आनन-फानन में हॉस्पिटल भेजा.