उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली तलब।

0
457

देहरादून। बीते रोज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के ट्वीट के बाद कांग्रेस हाईकमान ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोडियाल, कांग्रेस नेता यशपाल आर्या और सीएलपी पार्टी के नेता प्रीतम सिंह को दिल्ली तलब किया गया है। हरीश रावत शुक्रवार को दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली पहुंचकर वह कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस आलाकमान हरीश रावत के मसले को लेकर कोई हल निकाल सकती है। बता दें कि इन दिनों कांग्रेस पार्टी के भीतर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। अभी पंजाब कांग्रेस में तनातनी चल रही है तो वहीं उत्तराखंड में भी कांग्रेस के भीतर मतभेदों का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में कल यानी कि बता दें कि बुधवार को हरीश रावत के ट्वीट से ना सिर्फ उत्तराखंड की बल्कि देश की राजनीति में भी भूचाल आ गया। हरीश रावत ने कई सारे ट्वीट कर संगठन की कार्यशैली और नेतृत्व पर सवालिया निशान खड़े कर दिए। हर कोई सोचने को मजबूर है कि आखिर हरीश रावत, जो कुछ महीने पहले तक पंजाब में कांग्रेस की कलह को दूर करने में अहम भूमिक निभा रहे थे, वो अब बागी तेवर कैसे दिखा सकते है लेकिन इन सबके बीच चल रही पूरी घटनाक्रम ने सियासी माहौल गरमा दिया है यहां तक भारतीय जनता पार्टी ने भी पिछले दिनों से चल रहे इस ड्रामा पर भी चुटकी लेकर हरीश रावत पर तंज कसा था।