ओमीक्रोन संक्रमितों से संपर्क वाले यात्री पहुंचे उत्तराखंड।

0
322

देहरादून। ओमीक्रोन संक्रमितों के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के उत्तराखंड पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। खबर है कि प्रदेश में ऐसे 3 यात्रियों को चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही सर्विलांस टीम उन यात्रियों को भी ढूंढ रही है। जो हाल ही में कोविड पॉजिटिव बुजुर्ग दंपति के संपर्क में आए थे। ये दंपति दिल्ली में ओमीक्रोन संक्रमित परिवार के संपर्क में आए थे. दोनों अभी ओमीक्रोन संदिग्ध हैं, इनकी जिनोम टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है।
गौर हो कि देशभर में ओमीक्रोन वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में उत्तराखंड में भी ऐसे मरीजों के संपर्क में आए लोगों को लेकर खतरा बढ़ गया है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग उन लोगों की खोजबीन में जुट गया है, जो हाल ही में ओमीक्रोन संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ऐसे 3 लोग हैं जो चिन्हित किए गए हैं। इसमें एक व्यक्ति विकासनगर, एक देहरादून के बसंत विहार और एक ऋषिकेश पहुंचा है। ये लोग अमेरिका से उसी फ्लाइट से आए हैं जिसमें कई यात्री जांच में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, देहरादून के बसंत विहार पहुंचे यात्री की रिपोर्ट निगेटिव आई है, बाकी दो लोगों के सैंपल भी भेजे गए हैं। उधर, दूसरी तरफ दिल्ली से ओमीक्रोन संक्रमित रिश्तेदारों से मिलकर देहरादून लौटे बुजुर्ग दंपति के संपर्क में आए लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है ताकि ऐसे लोगों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे जा सकें। इनके संपर्क में आई दो नौकरानियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। ये बुजुर्ग दंपति कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी जिनोम टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है। दिल्ली में जिन रिश्तेदारों से मिलकर ये बुजुर्ग दंपति देहरादून लौटे थे, वो रिश्तेदार कुछ समय पहले कतर से भारत आए थे। आपको बता दें कि फिलहाल प्रदेश में कोई भी मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित नहीं पाया गया है। लेकिन ऐसे यात्रियों के साथ संपर्क में आने के बाद राज्य में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।