पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने नरेंद्रनगर से ठोकी ताल।

0
486

ऋषिकेश 21 दिसंबर। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों के चयन के लिए मंथन कर रही हैं। इसी बीच नरेंद्रनगर विधानसभा सीट पर टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है। दरअसल, नरेंद्रनगर सीट से पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। ओम गोपाल ने कहा है कि बीजेपी उनको टिकट दे या न दे, वह चुनाव जरूर लड़ेंगे.ओम गोपाल ने इसकी घोषणा एक कार्यक्रम के दौरान लोगों से मिले आश्वासन के बाद की है। ओम गोपाल के इस एलान के बाद वर्तमान विधायक सुबोध उनियाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि अगर भारतीय जनता पार्टी से इस बार उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलता, तो क्या वह चुनाव लड़ें या नहीं। इस पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने एक सुर में ओम गोपाल रावत का हर परिस्थिति में साथ देने की हुंकार भर दी। इसके बाद ओम गोपाल रावत ने कहा कि वो भाजपा के सच्चे सिपाही हैं। भाजपा के आश्वासन पर ही वापस पार्टी में शामिल हुए थे। ऐसे में उनको एक बार फिर आशा है कि बीजेपी 2022 के चुनाव के लिए उन्हें टिकट जरूर देगी। उन्हें उम्मीद है कि बीजेपी ने जो आश्वासन उन्हें दिया है, उस पर पार्टी खरा उतरेगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारण से बीजेपी उनको टिकट नहीं भी देती है तो फिर भी वह चुनाव लड़ेंगे।