देहरादून। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर प्रदेश वासियों को मुफ्त बिजली दिए जाने को लेकर सियासत तेज हो गई है। इसी कड़ी में आप नेता कर्नल अजय कोठियाल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा जहां एक तरफ नेताओं को 4000 यूनिट बिजली फ्री मिलती है। वहीं, आम आदमी पार्टी लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी। साथ ही उन्होंने ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के एक बयान को आधार बनाकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
कर्नल अजय कोठियाल ने कहा उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश के नाम से जाना जाता है, लेकिन प्रदेश को इसका कोई लाभ नहीं मिलता है। जहां एक तरफ नेताओं को फ्री बिजली मिलती है तो वहीं, दूसरी और आम जनता बिजली के बिलों से परेशान है। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी अगर सत्ता में आई तो प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देगी। उन्होंने कहा अब तक आम आदमी पार्टी के बिजली रजिस्ट्रेशन में करीब 14 लाख लोगों ने पंजीकरण करवाया है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पार्टी के नेताओं को डिबेट की चुनौती भी दी है। उन्होंने कहा मुफ्त बिजली देने के लिए कांग्रेस और भाजपा के नेता उनसे डिबेट कर सकते हैं। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के करीबी संजय जैन ने फ्री बिजली दिए जाने को लेकर पीआईएल तैयार की, लेकिन हाईकोर्ट ने पीआईएल खारिज कर दी।