पुलिस ने दबिश देकर दो साइबर ठग दबोचे।

0
383

देहरादून 17 दिसंबर । प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बिहार के नवादा में दबिश देकर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उत्तराखण्ड में साईबर ठगी के मामलो में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उत्तराखंड एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि शातिरों ने इलेक्ट्रानिक स्कूटी दिलाने के नाम पर देहरादून निवासी एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली थी। आरोपितों की पहचान रूपेश कुमार और संदीप कुमार निवासी नबादा बिहार के रूप में हुई है। साइबर ठगों का बिहार से कलकत्ता तक नेटवर्क है। उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल फोन, सिम कार्ड्स,चेक बुक्स, एटीएम कार्ड्स आदि की बरामदगी हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।