देहरादून 17 दिसंबर। एटीएम बदलकर ठगी करने वाले हिटलर गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस द्वारा गैंग के चार सदस्यों को हिमाचल से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 28 डेबिट कार्ड, ज्वैलरी व घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया है।
डीआईजी/एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी ने बताया कि बीते 4 दिसम्बर को धर्म सिंह नेगी पुत्र गमाल सिंह नेगी निवासी रुड़की, हाल केसरबाग बाबूगढ़ द्वारा थाना प्रेमनगर में तहरीर देकर बताया गया कि उनके द्वारा एटीएम से पैसे निकालते समय पास खड़े दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी से उनका एटीएम बदलकर उनके खाते लगभग एक लाख रूपये निकाल लिये गये है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी ठगों की तलाश शुरू कर दी गयी। ठगों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने कल देर रात एक सूचना के आधार पर हिमाचल प्रदेश में छापेमारी करते हुए अन्नपूर्णा होटल के समीप से कार सवार चार लोगों को हिरासत में ले लिया। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम सोनू, हिटलर सिंह, दीपक कुमार व जगमोहन निवासी सहारनपुर बताया। जिनके कब्जे से पुलिस ने 28 डेबिट कार्ड, जेवरात व घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किया गया है। आरोपियों ने बताया कि हम रिश्तेदार है तथा हम बैंक के बाहर खड़े होकर किसी ऐसे ग्राहक को निशाना बनाते हैं, जो एटीएम से पैसे निकालने में असमर्थ हो। जिसके बाद हम उस व्यक्ति का कार्ड बदलकर किसी अन्य एटीएम में उस कार्ड का इस्तेमाल कर धनराशि निकालकर फरार हो जाते हैं। बताया कि हमने ही सेलाकुई क्षेत्र में बीते 30 नवम्बर को एक व्यक्ति का एटीएम बदलकर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था। बहरहाल पुलिस ने उन्हे सम्बन्धित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म के ठग है जो पूर्व में भी जम्मू कश्मीर से धोखाधड़ी करने के आरोप में जेल जा चुके हैं।