मोबाइल चोर गिरफ्तार।

0
373

ऋषिकेश 13 दिसंबर । एम्स में एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा का मोबाइल चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने बरेली से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी से मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक एम्स में एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा इति जैन पुत्री डॉक्टर पंकज जैन निवासी न्यू आवास विकास, जेवी जैन डिग्री कॉलेज रोड, सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ऋषिकेश ने पुलिस को एक तहरीर दी थी। इसमें छात्रा ने बताया कि उसका और एक अन्य का मोबाइल एम्स की लाइब्रेरी से अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। छानबीन के बाद संदिग्ध की पहचान की गई। उसे यूपी के बरेली से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान वीरपाल पुत्र ओमपाल सुमन निवासी ग्राम सेमी, खेड़ी बहेड़ी देवरनिया, बरेली यूपी के रूप में कराई है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि चोरी का माल बरामद होने पर धारा 411 की भी बढ़ोतरी की गई है।