अवैध खनन से भरा डंपर सीज।

0
234

विकासनगर 13 दिसंबर । वन विभाग कर्मियों ने सोमवार को अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उप खनिज से भरा एक डंपर सीज किया। चेकिंग के दौरान डंपर चालक कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया।
लांघा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील गैरोला ने बताया कि इन दिनों अवैध के खिलाफ कार्रवाई के तहत उप खनिज लेकर आ रहे वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सोमवार को चेकिंग के दौरान बाड़वाला बैरियर पर एक डंपर को रोका गया। चालक से डंपर में भरे उप खनिज का रवन्ना और अन्य दस्तावेज मांगे गए, लेकिन चालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिया पाया। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट तौर पर नहीं बता पाया कि उपखनिज कहां से लेकर आ रहा है। रवन्ना और जरूरी दस्तावेज नहीं होने पर डंपर को सीज कर दिया गया है। कहा कि अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।