कैंट विधायक का निधन, प्रेमनगर में शोक,तीन घंटे बंद रहा बाजार।

0
550


देहरादून। कैंट विधायक हरबंस कपूर के निधन के चलते प्रेमनगर में व्यापारियों ने तीन घंटे दुकानें बंद रखकर श्रद्धांजलि दी। प्रेमनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव पुंज ने बताया कि सोमवार को बाजार दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक बंद रखने की अपील की गई थी। इस दौरान अधिकांश दुकानें बंद थी। कई व्यापारी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए गए। जबकि, कइयों ने बाजार में श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भूषण भाटिया, फकीरचंद, जगदीश गिरोटी, राजीव गिरोटी, राजेश शर्मा, राजेश कुमार, अमित गुलियानी, योगेश नागपाल शामिल रहे।