*लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित 56th DGsP/IGsP Conference में प्रतिभाग कर लौटे श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने आज दिनांक 23 नवम्बर, 2021 को पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में पुलिस महानिदेशक महोदय ने बॉर्डर, ड्रग्स, साइबर क्राइम, ड्रोन टैक्नोलॉजी और स्मार्ट पुलिसिंग आदि के बारे में माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन सम्बन्ध में अधिकारियों को अवगत कराया और Conference के विभिन्न एजन्डा बिन्दुओं और सुझावों पर चर्चा की।*
*श्री अशोक कुमार ने बताया कि स्मार्ट पुलिसिंग की लगातार समीक्षा होगी। स्मार्ट पुलिसिंग के विभिन्न मापदण्डों के आधार पर प्रत्येक माह जनपद स्तर पर बेस्ट थाने का चयन किया जाएगा। इन्हीं मापदण्डों के आधार पर ही बेस्ट जनपद का भी चयन किया जाएगा।*
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी- श्री पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन- श्री अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम-। श्री अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा- श्री संजय गुन्ज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक- श्री ए पी अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण- श्री पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक, फायर सर्विस- श्री अजय रौतेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।