चलती बस में चालक को पडा दिल का दौरा अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा में टक्कर मार घर में घुसी बस एक दर्जन से अधिक यात्री घायल, पुलिस में हडकंप  पुलिस ने चालक व यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया 

0
438
शामली। क्षेत्र के गांव लिलौन में रविवार को एक बडा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। दिल्ली से सवारी लेकर आ रहे बस चालक को दिल का दौरा पडने के बाद बस अंसतुलित होकर सडक से गुजर रही एक ई-रिक्शा को टक्कर मारकर मकान में जा घुसी जिससे वहां मौजूद कुछ व्यक्ति भी बाल-बाल बच गए। वहीं बस यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। बस की टक्कर से मकान का चबूतरा व अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा बस चालक व घायल यात्रियों को उपचार के लिए चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के बाद सभी की हालत सामान्य बतायी जा रही है। घटना के संबंध में मकान मालिक ने पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार रविवार को बडौत डिपो की एक अनुबंधित बस दिल्ली से सवारियां लेकर शामली आ रही थी। बस को हापुड निवासी चालक राकेश चला रहा था। जब जैसे ही क्षेत्र के गांव लिलौन पहुंची तभी अचानक बस चालक राकेश को सीने में तेज दर्द हुआ और वह तडपने लगा जिससे बस भी असंतुलित होकर सडक से गुजर रहे ई-रिक्शा से टकराकर एक मकान में जा घुसी जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गयी। हादसे में करीब एक दर्जन से अधिक महिला व पुरुष यात्री घायल हो गए, वह तो सौभाग्य रहा कि उस दौरान मकान में कोई मौजूद नहीं था वरना बडा हादसा हो सकता था। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तथा यात्रियों को किसी प्रकार बस से बाहर निकालकर पुलिस को मामले की सूचना दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी तथा ग्रामीणों की मदद से अन्य वाहनों के माध्यम से बस चालक राकेश सहित सभी घायल यात्रियों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां सभी लोगों की हालत सामान्य बतायी जाती है। पुलिस ने बताया कि घायल यात्रियों में सुधीर निवासी कांधला, मनीषा, अमृता निवासी दिल्ली, जहीर अहमद निवासी सहारनपुर, ओमी निवासी रमाला, गयूर निवासी बरनावा, सुनीता निवासी कांधला, सविता निवासी भारसी, विवेक निवासी बडौत, प्रदीप निवासी शामली, ब्रहमसिंह निवासी दिल्ली, बिल्लू निवासी शाहदरा, राजीव निवासी रमाला आदि शामिल हैं। दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना था कि जिस समय बस अंसतुलित हुई सडक पर कई लोग भी खडे हुए थे जो इस घटना में बाल-बाल बच गए जिससे कोई बडा हादसा नहीं हुआ। वहीं दूसरी ओर गांव लिलौन निवासी यामीन चौधरी ने कोतवाली पुलिस को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि रविवार की सुबह करीब साढे 11 बजे वह और घर के कुछ अन्य सदस्य अपने मकान के बाहर चबूतरे पर बैठे हुए थे, इसी दौरान एक बडौत डिपो की अनुबंधित बस तेजी से उसके मकान में घुस गयी जिससे चबूतरे पर बैठे लोग बाल-बाल बच गए लेकिन मकान का चबूतरा, दीवार तथा वहां लगाए गए पौधे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जबकि बस ने राकेश की ई-रिक्शा में भी जोरदार टक्कर मारी दी जिससे वह भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यामीन ने मामले में कार्रवाई करते हुए नुकसान की भरपाई कराए जाने की मांग की है। दुर्घटना के कारण लिलौन गांव में काफी समय तक जाम के हालात भी बने रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्रदेश।