डी आई जी गढ़वाल ने 14 निरीक्षकों को भेजा जनपद से बाहर।

0
463

देहरादून 15 नवंबर डी आई जी गढ़वाल ने आगामी चुनावों के मद्दे नज़र 14 निरीक्षकों को जिले से बाहर तबादला आदेश जारी कर दिए ये सभी तीन वर्ष से अधिक समय से एक ही जनपद में तैनात थे।सभी को नवीन तैनाती स्थल पर ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश किए है।