8 नवम्बर मुख्यमंत्री का कैराना आगमन पर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी की अहम बैठक

0
243

शामली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के जनपद में संभावित आगमन कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारीयों के साथ बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कलेक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने जनपद में दिनांक 08-11-2021को पूर्वाहन 11:00 से 12:00 के मध्य विजय सिंह पथिक कैराना डिग्री कॉलेज शामली में मा0 मुख्यमंत्री जी के संभावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री जी से लोकार्पण व शिलान्यास कराई जाने वाली परियोजनाओं को लेकर समीक्षा कर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो दायित्व दिए गए हैं,वह उनका निर्वाहन पूरी मुस्तैदी के साथ करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर ड्यूटी पर लगाए गए अधिकारियों को समय से समस्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि दिए गए निर्देशों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके अलावा जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम के  दृष्टिगत समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को रविवार दिनांक 07-11-2021 को भी कार्य दिवस की भांति कार्यालय/ड्यूटी क्षेत्र में रहकर दायित्वों का निर्वहन करेंगे। जिलाधिकारी ने एक सुर में निर्देशित किया कि आदेशों की अवहेलना किए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।बैठक में, मुख्य विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी,अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह,जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार,समस्त एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्रदेश।