श्री योगेश अग्रवाल भारतीय समाज रत्न अवार्ड से सम्मानित

0
450

देहरादून– सामान्य तौर पर लोगों की पहिचान अपने राज्य व शहर की जाती हैं, लेकिन कुछ ऐसे महान व्यक्तित्व होते हैं। जिनके सामाजिक कार्यों की बदौलत उनके राज्य व शहर का नाम गौरान्वित होता है।
ऐसे ही एक महान व्यक्तित्व हैं, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के निवासी योगेश अग्रवाल जी। जिन्हें दूरस्थ राज्य “गोवा” मे राष्ट्रीय स्तर के “ग्लोबल स्कोलर्स फाउंडेशन”, ने “भारतीय समाज रत्न” से नवाजा गया।
भारत में साहित्य, शिक्षा एवं सामाजिकता के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बना चुकी ग्लोबल स्कोलर्स फाउंडेशन , गोवा द्वारा देवभूमि उत्तराखंड में राजपुर ,देहरादून के समर्पित समाज सेवी तथा 127 बार के रक्तदानी योगेश अग्रवाल को गोवा में आयोजित एक विशेष समारोह में **भारतीय समाज रत्न** अलंकरण से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि नासा के वरिष्ठ शोध वैज्ञानिक टी एन सुरेश कुमार एवं विशिष्ट अतिथि कामनवैल्थ विश्विद्यालय, किंगडम ऑफ टोंगा के कुलपति डॉ रिपुरंजन सिन्हा, कामनवैल्थ व्यवसायिक विश्विविद्यालय के संस्थापक डॉ राकेश मित्तल की गरिमाययी उपस्थिति में देहरादून के समाजसेवी योगेश अग्रवाल को सम्मानित किया गया।
अति सुसज्जित एवं प्रतिभा सम्पन्न समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वालो में देश के अनेक महानुभावों सहित देवभूमि उत्तराखंड में राजपुर देहरादून के योगेश अग्रवाल को गोवा में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में भारतीय समाज रत्न, भारतीय ज्ञान रत्न, भारतीय खेल रत्न भारतीय समाज रत्न सहित अनेकों अलंकरणों से सम्मानित करते हुए योगेश अग्रवाल द्वारा कृत रक्तदान तथा अन्य सामाजिक कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए योगेश अग्रवाल के और अधिक यशस्वी जीवन की कामना भी की गयी किया ।
मुख्य अतिथि डॉ टी एन सुरेश ने कहा किसी के जीवन को अपना खून देकर उसके जीवन को बचाने का कार्य निस्वार्थ भाव से करना बहुत बड़ा नर सेवा नारायण कार्य है। 127 बार रक्तदान दान करने वाले योगेश अग्रवाल आज सम्पूर्ण देशवासियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गये है।