दिल्ली नजफगढ़। दिल्ली प्रदेश सरकार ने विगत 1 अक्टूबर से पुरे दिल्ली प्रदेश में आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम चला रखा है। इसी परिपेक्ष में आज नजफगढ़ से विधायक व दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने 44S रोशनपुरा वार्ड के धर्मपुरा कालोनी में एक सभा को संबोधित किया। जिसका आयोजन 44S वार्ड के अध्यक्ष प्रवीण सोलंकी ने किया था। सभा में पधारे मंत्री कैलाश गहलोत का गणमान्य व्यक्तियों ने पगड़ी बांधकर व फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। सभा में आये विधायक व मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने छोटे से वक्तव्य में अपनी सरकार की खुबियां गिनाते हुए अगामी एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को चुनने की अपील की अपील करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने 200यूनिट तक बिजली माफ व 400 यूनिट तक बिजली हॉफ किया हुए हैं साढे छह सौ लीटर पानी भी दिल्ली में रोजाना फ्रि दिया जा रहा हैं। हमारे प्रयास से ही ढांसा मैट्रो का उद्घाटन हुआ। भाजपा की एमसीडी ने वार्डो का बुरा हाल किया हुआ है जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं नालियों में पानी की निकासी नहीं है नाली निकासी ना होने की वजह से पानी लोगों की नीव में जा रहा है धर्मपुरा ए ब्लॉक में पिछले साढे चार साल से नाली के गंदे पानी की निकासी ना होने के कारण सारा पानी नीव में जा भी रहा है। इस तरह का आरोप मंत्री जी का सिद्ध भी हो रहा है। संबोधन से पहले मंत्री कैलाश गहलोत ने सभी को नवरात्रि की मंगल शुभकामनाएं प्रेषित की। इससे पहले सभा को आप पार्टी के लोक सभा अध्यक्षशलैन्द्र पांडे ने भी संबोधित किया उन्होंने अपने भाषण में कहा कि जैसे दिल्ली वासियों ने 15 साल पुरानी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंका था इसी तरह अब समय आ गया है भाजपा की एमसीडी सरकार को भी उखाड़ फैंको पांडे ने एक शैर पढते हुए अपनी बात समाप्त की कि … लहर भी होगी ललकार भी होगी, 2022 में एमसीडी में आप पार्टी की सरकार भी होगी। विधायक व मंत्री कैलाश गहलोत ने सभा का आयोजन करने वाले वार्ड अध्यक्ष प्रवीण सोलंकी का धन्यवाद करते हुए सभा में आये लोगों से आलू पुरी का प्रसाद ग्रहण करने की भी अपील की।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली प्रदेश।