शामली। सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए खराब प्रगति वाले विभागों को कडी फटकार लगाते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीडीओ ने चेतावनी दी कि विकास कार्यों में शिथिलता किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीओ ने जनपद में गौ आश्रय स्थलों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों को भी नामित किया है।
जानकारी के अनुसार सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान कई विभागों की प्रगति खराब मिलने पर सीडीओ ने अधिकारियों को कडी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि शिथिलता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीडीओ ने पशु चिकित्साधिकारी से गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों के स्वास्थ्य, टीकाकरण एवं जन सहभागिता के तहत दिए गए पशुओं के संबंध में जानकारी लेते हुए व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने गौआश्रय स्थलों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे। सीडीओ ने कहा कि नोडल अधिकारियों द्वारा अपने-अपने आश्रय स्थलों का भ्रमण करेंगे यदि इसके बाद भी आश्रय स्थलों पर कोई अव्यवस्था पाई जाती है तो उसके लिए नोडल अधिकारी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई से नहरों की साफ सफाई, चैकडेम आदि के संबंध में भी जानकारी ली। सीडीओ ने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को बकाया विद्युत बिलों को जमा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए दवाईयों व एम्बुलैंस की उपलब्धता के भी कडे निर्देश दिए। इसके अलावा सीडीओ ने कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी डा. विनय कुमार सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार शैलेन व्यास आदि भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली(उ०प्र०)