मंदिर में देवी भगवती की विधि विधान से देवी ब्रहमचारणी की पूजा की

0
446
परम पूज्य महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी जी महाराज के पावन सानिध्य में आज कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मां भगवती के दिव्त्तीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा अर्चना की गई साथ ही श्री दुर्गा सप्तशती के पाठ भी किए गए इस अवसर पर पंडित जी ने कहा कि दुर्गा पाठ के श्रवण से जब तप और बल की प्राप्ति होती है और उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है
मेला मैया के भजन संध्याओं का
सेवा दल द्वारा अवगत करवाया गया कि सायं काल में मेला मैया की भजन संध्या का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें नवजोत बमरा जागरण पार्टी ने एक से बढ़कर एक मां की भेंट गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया उन्होंने तू कितनी भोली है तू कितनी प्यारी है मां, सारा संसार झुके तेरे दरबार, मैया का चोला है रंग लाल शेरा वाली का चोला है रंग लाल ,शक्ति दे मां शक्ति दे मां हम आए तेरे द्वार  मेला मैया का लगता है एक बार गाया तो सभी झूमने लगे
कार्यक्रम के अंत में नवरात्रि गाए गए सभी को पंच मेवे का प्रसाद भी वितरित किया गया कल एक नई जागरण पार्टी मां की महिमा का गुणगान करेंगी