गंगा में डूबा श्रद्धालु, तर्पण के लिए आया था हरिद्वार

0
392

हरिद्वार। तर्पण के लिए गाजियाबाद से आया एक श्रद्धालु गंगा में डूब गया। यह हादसा सप्तऋषि क्षेत्र में ठोकर नंबर 17 पर हुआ। पुलिस के मुताबिक, वैशाली गाजियाबाद से मयंक शर्मा (28 वर्ष) अपने परिवार के साथ तर्पण के लिए शांतिकुंज आया हुआ था। सप्तऋषि ठोकर नंबर 17 पर गंगा स्नान के दौरान मयंक पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तत्काल पुलिस प्रशासन को दी गयी। मौके पर पहंुची रेस्क्यू टीम ने युवक को गंगा में तलाशना शुरू कर दिया है। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि युवक की तलाश जारी है अभी तक युवक का कुछ पता नही चल पाया है।