श्री राम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम संपन्न।

0
594

राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित श्री राम काव्यपाठ राष्ट्रीय प्रतियोगिता का प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम  एक होटल  में संस्थापक अध्यक्ष आदरणीय जगदीश मित्तल जी , महामंत्री आदरणीय अशोक बत्रा जी , ओजकवि आदरणीय डॉ हरिओम पंवार जी , प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक गोयल , प्रदेश महामंत्री श्री कान्त श्री जी की गरिमामय उपस्थिति में , सम्पन्न हुआ ।
इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड के समस्त जनपदों से आए बच्चों ने प्रस्तुति दी, जिसमें से चयनित छः बच्चे नवंबर माह में दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देंगे ।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में काव्य पदार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 12 प्रतिभागियों ने अपने काव्य रचनाओं से श्रोताओं का मन मोह लिया , जिसका सत्र संचालन धर्मेंद्र उनियाल’धर्मी’ प्रदेश मीडिया प्रभारी के द्वारा किया गया ,और कार्यक्रम संचालन मणि अग्रवाल’मणिका’ जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में पल्लवी नौटियाल जी, ऊषा झा जी, सत्येन्द्र शर्मा जी, पवन कुमार’सुरज’जी, वीरपाल विधुडी जी, शोभा परासर जी, संगीता कुकरेती जी, उमेश कुमार जी, अभिषेक शर्मा जी इत्यादि ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम के तीसरे सत्र में दस्तक नई पीढ़ी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड के नवोदित रचनाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डी जी पी उत्तराखंड आदरणीय अशोक कुमार जी सपत्नीक उपस्थित रहे , कार्यक्रम का सत्र संचालन श्री अवनीश मलासी जी द्वारा किया गया , तथा कार्यक्रम का संचालन शौर्य भटनागर जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम का सौरभ उनियाल ‘अश्म’ दीपक सेमवाल ,हिमानी बिष्ट, रितिका थपलियाल, विदित भाटिया , सागर डंगवाल इत्यादि की रचनाओं की धूम रही ।
कार्यक्रम के समापन में राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखंड के संगठन का विस्तार एवं कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण राज्य सभा सांसद उत्तराखंड आदरणीय नरेश बंसल जी का सम्मान समारोह रहा कार्यक्रम का समापन ओज कवि आदरणीय श्री कान्त श्री जी के जन्मदिवस की शुभकामनाओं एवं बधाई संदेशों के साथ सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम में ऋतु गोयल जी अनूप ‘भारतीय’ जी वरिष्ठ साहित्यकार आदरणीय के डी शर्मा जी , शिव मोहन सिंह जी, पवन शर्मा जी , जसवीर सिंह ‘हलधर’ जी , शादाब अली , राजीव शर्मा ‘आधार’ जी , श्रीमती डॉली डबराल जी, महिमा श्री जी, सतीश बंसल जी सोमेश बहुगुणा जी इत्यादि उपस्थित रहे ।
राष्ट्रीय कवि संगम उत्तराखंड की समस्त कार्यकारिणी की और से सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया ।