एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0
489

देहरादून। जोगीवाला में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जोगीवाला चौकी क्षेत्र में गढ़ विहार फेस 1 में एक व्यक्ति सुधीर नेगी पुत्र गोपाल सिंह नेगी निवासी गढ़ विहार फेज वन मोहकमपुर आईआईपी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून 44 वर्ष अपने घर की छत पर मृत मिल। मृतक के परिजनों द्वारा 112 पर सूचना दी गई। जिस पर तत्काल चीता कर्म गणों को मौके पर रवाना किया गया। मौके पर पहंुचे चीता कर्मियों ने मृतक को 108 के माध्यम से दून अस्पताल मोर्चरी भिजवाया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।