गढ़ी हसनपुर मेले के लिए कमेटी की मीटिंग

0
1184

शामली। ऊन बलॉक की चौसाना चौंकी अंर्तगत गांव गढ़ी हसनपुर मंदिर में आज मंदिर समिति के अध्यक्ष सचिन चौधरी कोषाध्यक्ष नाथूराम मित्तल सचिव संजीव कुमार व समिति के सभी सदस्यों ने मिलकर आगे आने वाले नवरात्रों की तैयारी के लिए विचार विमर्श किया तथा दशहरा के बाद चौदस पर लगने वाले मेले की तैयारी शुरू कर दी हालांकि अध्यक्ष सचिन चौधरी का कहना है कि मेले के बारे में प्रशासन से मिलने के बाद ही पता चलेगा। यह मां शाकुंभरी सिद्ध पीठ मंदिर है जिस पर लगभग पिछले 60 वर्षों से मेला लगता आ रहा है। यह मेला हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है जोकि पिछले साल को (कोरोना के कारण) छोड़कर आज तक लगातार लगता आया है। 2013-14 के दंगे के समय भी यह मेला निर्विघ्न रुप से हर वर्ष की भांति ही लगा था।इसमें लोगों का अटूट विश्वास है लोग जो मन्नते मांगते हैं वह उनकी पूरी होती है फिर वही लोग यहां प्रसाद चढ़ाने तो आते ही हैं वरण आसपास के राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता हैं कई लोग मंदिर में आकर भंडारे चलाते हैं। इस मेले में तीन दिन का दंगल एक अहम भूमिका निभाता है जिसमें राष्ट्रीय स्तर के पहलवान भाग लेते हैं। इनामी दंगल का जलवा अलग ही होता हैं रात दिन चलने वाले इस मेले में मेला कमेटी की बड़ी अच्छी व्यवस्था रहती है। रात्रि में पुरे मेला परिसर की सफाई और पानी का छिडकाव किया जाता हैं ताकि सुबह मेले में धूल ना उड़ सके। हर दुकानदार के पास अग्निशमन की व्यवस्था होती हैं अग्निशमन की गाड़ी भी हर समय मेला परिसर में खड़ी रहती हैं। मेले में बड़े -बड़े जनरेटरों के माध्यम से मेले में विधुत आपूर्ति की जाती हैं रात्रि में भी पुरा मेला परिसर जगमायमान रहता हैं माता के भवन को विशेष प्रकार की लाइटों से सजाया जाता है जिसकी बानगियाँ देखते ही बनती हैं। मां के इस मेले में जिला प्रशासन व ग्राम वासियों के साथ-साथ देहात वालों का भी भरपूर सहयोग मेला कमेटी को प्राप्त होता हैं आज तक कभी भी मेले में अप्रिय घटना नहीं घटी है।सभी प्रेम पूर्वक और बहुत आदरभाव से माता के दर्शनों हेतु मेले में आते हैं।विपिन मित्तल भी मेले में घोषणा की जिम्मेदारी भलीभाँति निभाते हैं। सफाई कार्यों में बाल्मीकि समाज का भरपूर सहयोग प्राप्त होता हैं पुरी लग्न व निष्ठा से यह समाज मेला परिसर को स्वच्छ रखने में दिन रात लगा रहता हैं। पुलिस, पीएसी व सीआरपीएफ व महिला पुलिस मेला परिसर में तैनात रहती हैं।

रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।