महान शिल्पकार थे भगवान विश्वकर्मा समाज सेवीः अनमोल गर्ग विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा मंदिर में हवन पूजन का आयोजन

0
399
थानाभवन। भगवान विश्वकर्मा जयंती पर शुक्रवार को क़स्बे के मौहल्ला काम्बोयान स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी अनमोल गर्ग ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के महान शिल्पकार थे। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया।
जानकारी के अनुसार कस्बा स्थित विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा जयंती पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के यजमान मनीष धीमान व उनकी पत्नी मेघा धीमान रही। इस अवसर पर मंदिर में सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया जिसमें समाजसेवी अनमोल गर्ग ने भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जयंती देशभर में प्रत्येक वर्ष 17 सितम्बर को पूरे धूमधाम के साथ मनायी जाती है, देश के कुछ भागों में इसे दीपावली की तरह मनाया जाता है। इस दिन देश के विभिन्न राज्यों में खासतौर पर औद्योगिक इकाईयां, फैक्ट्रियों, लोहे की दुकान, वाहन शोरूम, सर्विस सेंटर आदि में भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना होती है। मशीनों, औजारों की साफ सफाई कर उनकी पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन ज्यादातर कारखानों में अवकाश रहता है और लोग पूरे उत्साह के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा में भाग लेते हैं। इस अवसर पर मौहल्ला राजो की मोरी स्थित विश्वकर्मा मंदिर में भी हवन पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके अलावा गांव मंटी हसनपुर, आबादगढ में भी पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य शेरसिंह राणा, कन्हैया, मयंक धीमान, देवेन्द्र धीमान, चुन्नीलाल धीमान, प्रवीण धीमान, पृथ्वी पांचाल, रामपाल पांचाल, तुषार कांबोज, राकेश कांबोज, अमित गोयल, राकेश गोयल, मनीष धीमान, विकास सैनी, शिवचरण बिजली वाले, सभासद रविन्द्र शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।