डीएम ने 50 लाभार्थियों को टूल किट वितरित किए

0
697
शामली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 21 हजार प्रशिक्षित लाभार्थियों को टूल किट के साथ-साथ 11 हजार से अधिक लाभार्थियों को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन का वितरण किया। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम जसजीत कौर द्वारा 50 लाभार्थियों को टूल किट प्रदान किए गए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूल किट वितरित किए। इस अवसर पर शामली कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डीएम जसजीत कौर, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, लीड बैंक मैनेजर उमाशंकर, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र राजेन्द्र कुमार सहित योजनाओं से जुडे लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। इस अवसर पर डीएम ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दर्जी ट्रेड के 25 लाभार्थियों एवं नाई ट्रेड के 25 लाभार्थियों को टूल किट प्रदान किए गए।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी शामली उत्तर प्रदेश।