शब्द ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

0
972

देहरादून। हडको देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय में दिनांक 01 से 15 सितम्बर, तक हिंदी राजभाषा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। क्षेत्रीय कार्यालय में आज हिंदी दिवस के अवसर पर प्रो डा राम विनय सिंह विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग डीएवी डिग्री कालेज को आमंत्रित किया था उनके मार्गदर्शन में कार्यशाला एवम कार्यान्वयन समिति एवम शब्द ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । डॉ राम विनय सिंह द्वारा हिंदी भाषा के ऐतिहासिक परिदृश्य विषय एवम शब्द माला ,उच्चारण पर व्याख्यान दिया ।
इस दौरान हिंदी शब्द ज्ञान प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, प्रतियोगिता में सभी हडको कर्मियों ने बड़-चढ़ के भाग लिया।प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा पखवाड़े की समाप्ति पर की जाएगी।
अंत में क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव ने सभी विशेष आमंत्रित डॉ राम विनय सिंह को कार्यक्रम एवम कार्यशाला में भाग लेने हेतु धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में श्री अशोक लालवानी ,श्री बलराम सिंह चौहान, श्री जगदीश चन्द्र पाठक, वामसी, कीर्ति राणा, रविंदर कुमार, डीएन भट्ट, प्रताप लाल आदि उपस्थित रहे ।