पर्यटक की स्वीमिंग पूल में डूबकर मौत, देर रात निकले थे कमरे से बाहर

ऋषिकेश। परिवार संग तीर्थनगरी ऋषिकेश आया एक युवक स्वीमिंग पूल में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक बक्सर (उत्तर प्रदेश) के गढ़मुक्तेश्वर का रहने वाला था।
टिहरी गढ़वाल जिले के थाना मुनिकीरेती के तपोवन स्थित एक होटल में बक्सर हापुड़ उत्तर प्रदेश से एक ही परिवार के चार सदस्य आकर ठहरे थे। तपोवन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अनिल भट्ट ने बताया कि मंगलवार की रात सभी पर्यटक खाना खाने के बाद अपने कमरे में चले गए। देर रात करीब 11 बजे बजे गोपाल गोयल (40 वर्ष) पुत्र ओमप्रकाश निवासी बक्सर थाना सिंबावली, गढ़मुक्तेश्वर, जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश कमरे से बाहर गए।
जब वह नहीं लौटे तो उनके साथ आए लोग उन्हें देखने बाहर गए। होटल के परिसर में स्थित स्विमिंग पूल में वह डूबे नजर आए, जिन्हें होटल कर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया। देर रात ही उन्हें राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक पर्यटक के शव को एम्स ऋषिकेश पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
prescription lunesta pills online provigil 100mg sale
amoxil 500mg sale order generic amoxicillin 500mg amoxicillin 250mg ca