Uncategorized

रानीपोखरी में टूटे हुए पुल का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रानीपोखरी में टूटे हुए पुल के निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचे हैं। उनके साथ लोक निर्माण विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री की ओर से जांच के लिए गठित अभियंताओं की तीन सदस्यीय टीम भी यहां निरीक्षण को पहुंची है।
आपको बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश के चलते रानीपोखरी मार्ग पर अचानक पुल टूट गया था। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसके बाद सीएम ने पुल टूटने के मामले में जांच के आदेश दिए थे। वहीं, दूसरी ओर इसके बाद से ही यात्रियों को आवाजाही में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
देहरादून से रानीपोखरी, ऋषिकेश और गढ़वाल के साथ ऋषिकेश रानीपोखरी डोईवाला देहरादून मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद है। इसके चलते अब भोगपुर-थानो विदालना नदी मार्ग पर पानी का जलस्तर कम होने के साथ ही कई छोटे-बड़े वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button