देहरादून। पिछले 48 घंटों में हुई जबरदस्त तेज बारिश के कारण प्रदेशभर से अब लैंडस्लाइड और पुल टूटने समेत सड़कें बहने की कई खबरें सामने आ रही हैं। खास बात ये है कि राजधानी देहरादून में भी रानीपोखरी के पास स्थित पुल के ढहने और सरदारा रोड स्थित सड़क बहने की खबर आई है। इन्हीं तमाम घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को इन मामलों में गंभीरता दिखाते हुए तेजी से राहत कार्य करने और लोगों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। देहरादून के रायपुर से सहस्त्रधारा जाने वाली सड़क पर पानी के तेज बहाव के कारण सड़क बहने की खबर आने के बाद फौरन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित क्षेत्र में जाकर स्थितियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने सहस्त्रधारा रोड स्थित केरी गांव का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रीय विधायक उमेश काऊ भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान क्षेत्रीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना, साथ ही वैकल्पिक मार्ग को लेकर भी अधिकारियों को व्यवस्थाएं सुचारू करने की बात कही। रायपुर क्षेत्र में प्रभावित गांव और लोगों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य में भारी बारिश के कारण कई जगहों से ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं और इससे लोग काफी ज्यादा प्रभावित भी हो रहे हैं। ऐसे में सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जहां से भी इस तरह की खबरें आएं, वहां पर व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुचारू किया जाए, सड़क मार्ग टूटने के कारण जो दूरस्थ क्षेत्र मुख्य मार्ग से कट गए हैं, उनकी भी अलग से व्यवस्था की जाए। साथ ही इन मार्गों को फिर से ठीक करने पर तेजी से काम किया जाए।
Great post thank you. Hello Administ .
I really love to read such an excellent article. Helpful article. Hello Administ .