अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

अशरफ पुर में किशोरी के अपहरण का प्रयास : फायरिंग

झिंझाना। अशरफ पुर में सिखों के एक डेरे पर कुछ लोगों ने तमंचे के बल पर किशोरी के अपहरण का प्रयास किया । जाग होने पर बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए । थाना क्षेत्र में सिक्ख डेरा जोगिन्द्र के यहा एक किशोरी से चार लड़कों ने छेड़छाड़ की , जब परिजनों को पता चला तो आरोपी फायरिंग करते हुए फरार हो गए । इस मामले में पीड़ित पक्ष की ओर से अभियोग पंजीकृत कराया गया है ।  अशरफ पुर के एक सिक्ख डेरे पर चार लड़कों ने एक नाबालिग बच्ची से उस समय अश्लील हरकतें की , जब वह शौचालय गयी थी । जाग होने पर  परिजनों ने ललकारा तो आरोप है कि आरोपी गण दो फायर करते हुए फरार हो गए ।‌ घटना में आरोपियों का एक मोबाइल भी परिजनों द्वारा पुलिस को सौंपा गया है । बता दें कि दोनों पक्षों के खेत भी बराबर बराबर है । हलका इंचार्ज उप निरीक्षक ने बताया किया कि आरोपियों ने छेड़खानी की है और फायरिंग भी । इस संबंध में गांव अशरफ पुर के निवासी गण उमर , भूरा तथा दो सगे भाई असजद  और अरशद के खिलाफ आईपीसी के धारा 452 354 बी , 506 तथा 7 / 8 पोक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया है । थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामबीर सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।‌ पुलिस चालानी कार्रवाई में जुटी हुई है ।

रिपोर्ट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।

Related Articles

Back to top button