काशीपुर। जसपुर खुर्द रोड के पास सड़क हादसे में सीपीयू सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बीते देर रात सीपीयू सब इंस्पेक्टर ड्यूटी करने के बाद अपनी कार से बाजपुर रोड स्थित बैरक में वापस लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे ईंटों से भरे ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई।
सीपीयू सब इंस्पेक्टर का नाम पवन भारद्वाज बताया जा रहा है. जो विगत तीन साल से काशीपुर सीपीयू के प्रभारी पद पर तैनात थे और 2008 बैच के उपनिरीक्षक थे। वहीं सब इंस्पेक्टर की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।