चोरी की बाइकों के साथ तीन चोर गिरफ्तार रुद्रपुर पुलिस को मिली सफलता

रुद्रपुर: बाइक चोरी की क्षेत्र में लगातार बढ़ती घटनाओं के चलते ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार करते हुए एक चोरी की 2 बाइके बरामद की है।
आपको बता दें कि आवास विकास क्षेत्र से बीते दिनों एक बाइक चोरी हो गई थी जिसकी शिकायत ट्रांजिट कैम्प पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी जिसके चलते पुलिस लगातार इन चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस को चेकिंग के दौरान अटरिया पुलिया के पास कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए, पुलिस द्वारा युवकों को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उनके द्वारा आवास विकास से बीते दिनों एक बाइक चोरी की गई थी।
वहीं उनकी निशानदेही से पुलिस ने 2 चोरी की गई बाइके भी बरामद कर ली है। वहीं थानाध्यक्ष विनोद फर्त्याल ने बताया कि एसएसपी ऊधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के निर्देशानुसार लगातार चोरी व नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जिसके चलते पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। पूर्व में भी थाना ट्रांज़िट कैम्प पुलिस वाहन चोरी की घटनाओं में लिप्त चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
470546 779203Hello there, I discovered your weblog by way of Google at the same time as looking for a comparable topic, your website got here up, it seems to be fantastic. Ive bookmarked it in my google bookmarks. 69947
588010 549484 There are some fascinating points in time in this article but I dont know if I see all of them center to heart. There is some validity but I will take hold opinion until I look into it further. Good write-up , thanks and we want much more! Added to FeedBurner as properly 533267