Uncategorized
पत्नी से विवाद के बाद पति ने किया आत्महत्या का प्रयास

रामनगर। पति से गृह क्लेश के चलते पति ने धारदार हथियार से अपना गला काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की। आनन-फानन में परिजनों ने उसे संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बता दें कि बीती रात पौड़ी गढ़वाल के गोलीखाल में पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पति ने धारदार हथियार से अपना गला काट लिया। घटना के बाद परिजन उसे तत्काल रामनगर संयुक्त चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, इस मामले में एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि हॉस्पिटल से उन्हें घटना की सूचना मिली. इस मामले की जांच की जाएगी।
591249 325699Yay google is my world beater helped me to locate this excellent internet site ! . 407112
66853 730907some genuinely choice content material on this internet site , saved to my bookmarks . 477281