रिटर्निंग आफिसर व प्रधान समेत करीब डेढ़ दर्जन एसडीएम कोर्ट में तलब, धांधली से प्रधान का चुनाव जीतने का आरोप ‌‌‌ एसडीएम ऊन कोर्ट में वाद दायर

0
1546

झिंझाना,शामली। धांधली से ग्राम प्रधान का चुनाव जीतने के आरोप में म्यान कस्बा ( बिडौली ) की नवनियुक्त ग्राम प्रधान , रिटर्निंग ऑफिसर समेत करीब डेढ़ दर्जन लोगों को सूचना भेजकर एसडीएम ऊन न्यायालय में तलब किया गया है ।
ग्राम सभा म्यान कस्बा (बिडौली ) की नवनियुक्त ग्राम प्रधान श्रीमती मुकेश पर 27 मृतक , 50 बाहरी ( क्षेत्र व जिले से बाहर ) , 18 नाबालिग , 54 वोट डबलिंग तथा फर्जी वोटो से जीतने का आरोप है । इस संबंध में पंचायत चुनाव में प्रत्याशी रही कुसुम ने करीब 2 माह पहले उप जिलाधिकारी ऊन न्यायालय में एक वाद दायर किया था ।‌ जिसमें विजयी घोषित ग्राम प्रधान श्रीमती मुकेश के अलावा 13 प्रधान प्रत्याशी महिलाए जिनमें रिंकीं , रानी , ममता विमला , बबली पत्नी गौतम , बबली पत्नी संजय , रीना पत्नि वीरेंद्र , बोहती , सोनिया , संगीता , सावित्री , सुमित्रा , बृजेश , रिटर्निंग आफिसर प्रदीप कुमार , सहायक रिटर्निंग ऑफिसर संदीप कुमार आदि को पक्षकार बनाया गया है ।‌ याचिकाकर्ता कुसुम के पति मोहन ने बताया कि उपरोक्त पक्षकारों को उप जिलाधिकारी कोर्ट से 7 – 8 तारीखें लग चुकी हैं उप जिलाधिकारी न्यायालय (ऊन ) से 20 अगस्त 2021 में हाजिर होने को कहा गया है । नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि विपक्षी गण हाजिर नही होते है तो एक पक्षीय कार्यवाही कर दी जायेगी ।

रिपोर्ट :- झिंझाना से सलेक चन्द वर्मा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।