अतिशय क्षेत्र बड़गांव में हुई घटना का उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के माननीय सदस्य श्री सुरेश जैन ऋतुराज ने लिया संज्ञान

1
1865
-एसएसपी बागपत से की वार्ता
देहरादून:उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के माननीय् सदस्य वीर सुरेश जैन ऋतुराज, जो कि भारतीय जैन मिलन के  राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, ने अतिशय क्षेत्र बड़गांव में हुई शर्मनाक घटना का तुरंत संज्ञान लिया और लखनऊ से अल्पसंख्यक आयोग की बैठक के बीच में ही SSP बागपत से शीघ्र से शीघ्र इस निंदनीय घटना पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की बात की ।
एसएसपी बागपत ने बताया कि वहां पर एक जैन शिकंजी के नाम से ठेला  लगता है उसका पोस्टर कुछ फट गया था तो नीचे से कुछ नॉनवेज की फोटो नजर आने लगी ,जैन श्रद्धालु ने इस पर चर्चा की तो उसने बताया कि नहीं मैं तो जैन ही हूं, जब कड़ाई से उससे उसका नाम पूछा गया तो उसने एक मुस्लिम नाम बताया और कबूल किया कि मैं एक मुस्लिम हूं।
उसे ऐसा काम ना करने के लिए कहा गया तो वह गाली गलौज करने लगा और फिर  उसने अपने समुदाय के कुछ और लोग एकत्र कर लिए और फिर जैन समाज के लोगों के साथ मारपीट की ।
एसएसपी साहब ने बताया कि अनेक संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मुख्य आरोपी नदीम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।
एसएसपी बागपत ने माननीय ऋतुराज जी को कड़ी से कड़ी और तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
  राज्य अल्पसंख्यक आयोग के माननीय सदस्य वीर सुरेश जैन ऋतुराज जी निरंतर इस मामले पर अपनी नजर रखे हुए हैं और  कल 17 अगस्त को 3 बजे बड़गांव अतिशय क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का अवलोकन करेंगे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here