देहरादून । पार्श्व पद्मावती जैन मंदिर सुभाषनगर में भव्य रूप से नेमिनाथ भगवान का जन्म एवम तप कल्याणक ओर पार्श्वनाथ भगवान के निर्वाण महोत्सव के प्रथम चरण की क्रियाएं पूज्य गुरूवर आचार्य श्री विबुद्ध सागर महाराज जी के आशीर्वाद से और समर्पण सागर महाराज जी के पावन सानिध्य में बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें प्रभु को पांडुकशीला पर विराजमान करके प्रभु का अभिषेक ओर शांति धारा की गई उसके बाद घट यात्रा निकाली गई इसके बाद यागमण्डल विधान ओर वास्तु विधान किया गया जिसमे आप सभी धर्मप्रेमी बंधुवर ने अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर हमें अनुग्रहित किया।आज दिनांक 15 अगस्त 2021 को उथापन विधि द्वारा श्री अशोक शास्त्री जी ने क्षुल्लक रतन समपर्ण सागर महाराज जी के पावन सानिध्य में प्रभु को दूसरे अस्थायी स्थान पर बोलियों द्वारा विराजमान करके माता पद्मावती जी का भव्य श्रृंगार किया गया और क्षेत्रपाल बाबा को यथास्थान विराजमान करके हवन करके विधान का समापन किया गया जिसमें आप सभी ने अधिक से अधिक संख्या में पधार कर हमें अनुग्रहित किया।*
*आप सभी का क्लेमेंट टाउन कार्यकारिणी समिति ओर निर्माण समिति दिल से आभार व्यक्त करती है और आगे भी मंदिर जी नव निर्माण में आपके सहयोग एवं आपके साथ की आशा करती है साथ ही कार्यक्रम में अल्पसंख्यक संख्यक आयोग के अध्यक्ष और कॅबिनेट मंत्री श्री आर के जैन ओर क्लेमेंट टाउन छावनी के पार्षद *श्री परमार जी* ने अवगत करवाया की मानिनय मेयर श्री सुनिल उनियाल गामा जी ने मंदिर जी की गली का नाम उग्गल भट्टा मार्ग से बदल कर जैन मंदिर मार्ग कर दिया है।इस अवसर पर
अनिल जैन जी (अध्यक्ष)
नवीन जैन जी (मंत्री)
अमन जैन (कोषाध्यक्ष)
रविंद्र जैन जी (उपाध्यक्ष)
राजीव जैन जी (अध्यक्ष)
गौरव जैन जी (मंत्री)
अमन जैन (कोषाध्यक्ष/संयोजक)विनोद जैन कार्याध्यक्ष जैन समाज प्रवीन जैन संदीप जैन एस के जैन अनिल जैन रजनी जैन रीना सिंघल सुनीता जैन नूतन जैन सहित बड़ी संख्या में समाज के श्रद्धालु उपस्थित रहे।