नगर में कांग्रेस पदाधिकारियों ने विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये मनाया आजादी का जश्न

335
2221

बडौत। आज शहर व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ शहर के गणमान्य लोगों ने नगर के ऐतिहासिक स्थल गांधी चौक पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष चौधरी रामकुमार, अनुशासन समिति चैयरमेन डॉ घनश्याम शर्मा, लता चौधरी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया और सलामी दी |
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि आज देश में अमन चैन, शांति, भाई चारे को बढ़ावा देने की जरूरत है, आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करें।

मीडिया प्रभारी सचिन देव, रमेश प्रधान, ब्रजमोहन, मनीष जैन, सोनू त्यागी, समीम खान, प्रदीप बाल्मीकि, नरेश वाल्मीकि, वेद प्रकाश बाल्मीकि, रामअवतार राही, योगेश सोती, रामकुमार राणा, डॉ नरेन्द्र शर्मा, अनिल तोमर बावली, हरेंद्र एडवोकेट, बेबी सैनी, अजहर पठान, नाजिम यूनुस अल्वी, सहेन्द्र दलित, सुनील रुहेला, ब्रजेश शर्मा आदि मौजूद रहे |

कांग्रेस नेताओं ने नगर की विभिन्न बस्तियों, स्कूलों व सार्वजनिक ऐतिहासिक स्थलों पर भी ध्वजारोहण किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हुए पुरस्कार वितरण भी किया।

रिपोर्ट :-  बागपत से डा० योगेश कौशिक के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here