बागपत |आज जिलाधिकारी राज कमल यादव ने राष्ट्र वंदना चौक पर बने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया औऱ उन्होंने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के साथ ही जनपद में आजादी का जश्न धूमधाम से मनाया जाने लगा | स्कूल – कालेजों, सरकारी गैरसरकारी भवनों व कार्यालयों पर तिरंगा लहराया गया | देश के अमर सपूतों के सम्मान में नारे लगाए गए और सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये देश प्रेम के भावनाओं को भरने वाली प्रस्तुति मन मोहती रही |
मुख्य आयोजन में कलेक्ट्रेट में बने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को जिलाधिकारी ने नमन किया, उन्होंने सभी जनपद वासियों को 75 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी |
जिलाधिकारी ने कहा कि यह आजादी महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ है जिसे प्रदेश सरकार द्वारा आजादी महा उत्सव के रूप में बहुत ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ,आज के दिन हमारे देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी ।
जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानियों को नमन किया और कहा कि राष्ट्रीय पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है |स्वतंत्रता दिवस हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों एवं लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर भी प्रदान करता है | देश की आजादी के लिए बलिदान होने वालों को नमन करते हुए ऐसे वीर सपूतों को सदैव याद रखा जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि देश के संविधान में हमें मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य दिए हैं इसलिए हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य का भी बहुत ही ईमानदारी से पालन करना चाहिए | उन्होंने कहा देश हित में वह देश की आजादी में अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि बलिदान से मिली आजादी को ध्यान में रखकर देश व समाज हित में कार्य करना चाहिए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत का स्वतंत्रता संग्राम, त्याग व बलिदान का अविस्मरणीय इतिहास है, आज का दिन हम सभी को उत्थान व विकास की दिशा में आगे कदम बढ़ाने की सीख देता है |राष्ट्रवाद एक-दो दिन का नहीं बल्कि जीवन पर्यंत व्यावहारिकता में लाने का है ।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी सरकारी सेवा में हैं जो सेवा में आने के पहले दिन था उसे बरकरार रखें शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं लागू हैं ,उन्हें ईमानदारी एवं तत्परता से क्रियान्वित करें |उन्होंने कहा जन शिकायतों को संवेदनशील होकर सुना जाए और उनका निस्तारण करा जाए और पात्र व्यक्ति को सभी योजनाओं से जोड़ा जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह कलेक्ट्रेट प्रभारी राजपाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर रामनयन डिप्टी कलेक्टर सृष्टि एआईजी स्टांप , जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार सिंह आदि अधिकारी व कलेक्ट्रेट स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्ट :- बागपत से डा० योगेश कौशिक के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज।