देहरादून। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स साइबर अपराधियों की धरपकड़ को लेकर लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में उत्तराखंड एसटीएफ ने महाराष्ट्र में छिपे साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने महाराष्ट्र पुणे में घुसपैठ कर छिपे झारखंड के 2 शातिर साइबर अपराधियों की पकड़ा है। दोनों अपराधी नेट बैंकिंग में सेंधमारी कर खाताधारकों को चपत लगाने का काम करते थे। एसटीएफ ने दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि, गिरफ्तार किए गए झारखंड मूल के अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी निसार अंसारी निवासी जामताड़ा, झारखंड और अब्दुल निवासी देवघर, झारखंड है। एसटीएफ और साइबर क्राइम पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुणे से गिरफ्तार किए अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइबर क्रिमिनल के ऊपर देशभर में नेट बैंकिंग सहित कई तरह के साइबर धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक धरपकड़ अभियान में पुणे से गिरफ्तार किए गए झारखंड मूल के दोनों ही शातिर साइबर क्रिमिनल हैं। शिकंजे में आए अपराधियों द्वारा देहरादून में नेट बैंकिंग का पिन रिसेट करने के नाम पर एक्सिस बैंक के खाताधारक के अकाउंट में फर्जीवाड़ा कर 10 लाख का पर्सनल लोन लेने की धोखाधड़ी की गई है। पूछताछ में पता चला कि इन अपराधियों द्वारा देशभर में नेट बैंकिंग खाताधारकों के अकाउंट में सेंधमारी कर लाखों-करोड़ों की धोखाधड़ी जानकारी सामने आ रही है। फिलहाल महाराष्ट्र के पुणे में गिरफ्तार किए गए इन साइबर क्रिमिनल को स्थानीय कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर उत्तराखंड लाने की तैयारी कर रही है।
top selling sleep aids meloset usa
amoxicillin 500mg for sale amoxicillin 500mg uk cheap amoxicillin pill