काशीपुर पुलिस ने माल के साथ दो चोर दबोचे

9
2332

काशीपुर: काशीपुर पुलिस ने बीते माह 26 तारीख को आवास विकास निवासी टीका राम के घर हुई चोरी का आज खुलासा करते हुए एक बड़े चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी किए गए दो लैपटॉप,दो एलसीडी,एक सीसीटीवी कैमरे सहित डीवीआर घटना में इस्तेमाल स्कूटी सहित अन्य चौरी किए गए सामान को बरामद किया है।

आपको बता दें कि बीती 26 जुलाई को नगर क्षेत्र के आवास विकास निवासी टीकाराम के घर हुई चौरी के खुलासा को एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा काशीपुर पुलिस की दो टीमों को लगाया गया था जहां सहायक पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोड़े के निर्देशन में टीम ने गुजिस्ता शाम मुखबिर की सूचना पर मानपुर रोड स्थित प्रभात कालोनी से लालकुआ साउथ दिल्ली के आशीष उर्फ चिंटू और काशीपुर निवासी कैलाश उर्फ गोलू को मय चौरी के माल के गिरफ्तार कर लिया।

जिनसे गहन पूछताछ करने के बाद आज मीडिया के समक्ष खुलासा करते पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी एक बड़े चोर गिरोह के सदस्य है। यह गिरोह देश भर में बड़ी चोरियां की वारदातो को अंजाम दिया करता है जिनके कुछ परिजन तिहाड़ जेल में बंद है। गिरफ्तार आरोपी आवास विकास में कि गई चौरी के बाद क्षेत्र में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे इससे पूर्व ही पुलिस ने इन्हे दबोच लिया।

9 COMMENTS

  1. Do you have a spam issue on this blog; I also am a blogger, and I was wondering your situation; we have created some nice practices and we are looking to swap strategies with others, why not shoot me an e-mail if interested.
    play casino table games

  2. Nice post. I learn something new and challenging on sites I stumbleupon every day. It’s always exciting to read through articles from other authors and practice a little something from their sites.
    metaspins casino legit

  3. Hello, I think your site might be having browser compatibility issues. When I look at your blog site in Ie, it looks fine but when opening in Internet Explorer, it has some overlapping. I just wanted to give you a quick heads up! Other then that, terrific blog!
    welcome to night vale bonus episodes

  4. Do you have a spam problem on this site; I also am a blogger, and I was wanting to know your situation; we have developed some nice procedures and we are looking to swap techniques with others, why not shoot me an email if interested.
    list of casinos in ireland

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here