अपराधदिल्लीराष्ट्रीयविशेष समाचार
7 लाख का मोस्ट वांटेड काला जठेडी गिरफ्तार
दिल्ली। दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का मोस्ट वांटेड काला जठेडी यूपी के सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कल शाम दिल्ली NCR , हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व राजस्थान में आतंक का पर्याय बन गयें दिल्ली नजफगढ़ क्षेत्र के सात लाख के ईनामी मोस्ट वांटेड काला जठेडी को यूपी के सहारनपुर से कल शायं गिरफ्तार कर लिया गया था। जहां उसे आज दिल्ली कोर्ट में सुरक्षा के दृष्टिगत वीडियों क्रॉसिंग के माध्यम से पेश किया गया। पुलिस ने वीडियो क्रॉसिंग के माध्यम से ही कोर्ट से 15 दिन की रिमांड मांगी हैं।काला जठेडी दुबई व मलेशिया से अपना गैंग चलाता था इसके गैंग में 200 से अधिक शूटर शामिल है।
रिर्पोट :- सिद्धार्थ भारद्वाज यूपी,दिल्ली प्रभारी।
sleeping pills to buy online order generic melatonin
how does tadalafil work