एसडीएम ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा, कर्मचारियों को लगाई फटकार

0
1744
ऊन,गढ़ीपुख्ता। कस्बा गढ़ी पुख्ता में बारिश के चलते  एसडीएम मनी अरोडा़ ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, सफाई व्यवस्था बेहद लाचार दिखाई दी।बाजार एवं मौहलों की साफ सफाई  पर भी नाराजगी जताई।वही दुसरी और लगभग कई वर्षों से बना सार्वजनिक शौचालय भी कई महीनों से बन्द पड़ा मिला। जिस पर नगर पंचायत का कोई ध्यान नही है। गौरतलब है कि लोगो को खुले में शौच न जाना पड़े इसी सोच के कारण इसे बनवाया गया था।लेकिन शौचालय बनने के बाद केवल 10-15 दिन तक तो ठीक से चला फिर इसे बंद कर दिया गया। नगर पंचायत द्वारा शौचालय में ताले लगा दिए गए थे, जिसके चलते स्थानीय एवं दूर-दराज के क्षेत्रों से आए लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही बराबर में गंदगी का अंबार पड़ा मिला। जिसको देखते हुए एसडीएम ने सफाई कर्मचारियों को फटकार लगाई।
 अधिकारियों को सफाई व्यवस्था की पुख्ता मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद अधिशासी अधिकारी अंशुमान सिंह को उन्होंने सभी वार्डों एंव बाजार की सफाई तुरंत कराने की हिदायत दी।
रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।