उत्तराखण्ड

चट्टान दरकने से कई घर खतरे की जद में

चंपावत। लोहाघाट-पिथौरागढ़ ऑल वेदर मोटर मार्ग पर भरतोली के पास चट्टान दरकने से तबाही मच गई। चट्टान के मलबे में सरकारी पंचायत घर, पेड़-खेत जमींदोज हो गए हैं। वहीं कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। इस वजह से ग्रामीणों में दहशत है। नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
चंपावत में राष्ट्रीय राजमार्ग में स्वांला के समीप पहाड़ी दरकने से यातायात बंद हो गया है। यहां बिना बारिश के ही पहाड़ी दरक रही है। यहां मार्ग मलबे से सड़क पटी हुई है। शनिवार को स्वांला के पास ऑल्टो कार पर मलबा गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।चमोली जनपद में शनिवार को मौसम सामान्य बना रहा। यहां सुबह बारिश होने के बाद बारिश थमी है और आसमान में बादल छाए रहें। बदरीनाथ हाईवे नगरासू से लेकर माणा गांव तक सुचारू है। जनपद में अभी भी 17 संपर्क मोटर मार्ग बंद पड़े हुए हैं।

Related Articles

One Comment

  1. 175502 117914You produced some decent points there. I looked online for that problem and located most people goes coupled with with all your website. 502331

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button