अयोध्या जी में ब्राह्मण सम्मेलन का नाम बदलकर प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी रखा

160
1238

लखनऊ। अयोध्या जी में BSP ने ब्राह्मण सम्मेलन का नाम बदलकर प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी रखा।

BSP के चाणक्य मिश्रा ने मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक बार फिर 2013 वाली चाल चलने की रणनीति तैयार की है वो भी ब्राह्मणों की धुर विरोधी BSP से ब्राह्मणों को जोड़ने के लिए  अब ब्राह्मण सम्मेलन का नाम बदलकर प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी रख दिया है ताकि इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के उल्लंघन से बचा जा सकें।  क्या विप्रवरों फिर से मिश्रा के झांसे में फसने वाले हो सावधान रहना  इस गोष्ठी में अवश्य सम्मिलित होना ओर पूछना BSP नेताओं से  कि हम मनुवादी हैं जिन्हें तुम रात दिन गाली देते हो। आरक्षण पर क्या कहना हैं BSP का इन सब सवालों  का जवाब लेना  विप्रवरों वैसे भी ये प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी हैं आपस में भी तो विद्वता सिद्ध  करते हो मैं तुम से श्रेष्ठ जरा इस तथाकथित गोष्ठी में अपने ज्ञान का भंडार खोलना क्यों मिश्रा BSP मायावती के लिए  ब्राह्मणों का समर्थन मांग रहें हैं  ? क्या आरक्षण को समाप्त करने की कोई रणनीति हैं  ? विप्रवरों श्रेष्ठजनों प्रबुद्ध वर्ग हो तो अपने वर्ग के अनुसार अपने सम्मान के बारे में भी पुछना  चूक मत जाना  –  सिद्धार्थ भारद्वाज दिल्ली

160 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here